Breaking News

5G इंटरनेट आपके 4G सिम पर भी चलेगा

5G इंटरनेट सेवा इंडिया में अक्टूबर महीने के अंत में स्टार्ट हो रहा है. गोपाल विट्टल जो की Airtel के CEO है, उन्होंने ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि Airtel इंडिया के सिलेक्टेड मेट्रो शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तथा बेंगलुरु में अक्टूबर महीने के अंत तक 5G इंटरनेट सेवा शुरू कर देगा। 

5G इंटरनेट
5G इंटरनेट – 5Ginter.net. Graphics by Kumar Singh

गोपाल विट्टल ने कहा की 5G इंटरनेट की सबसे ख़ास बात यह है की इसकी स्पीड बहुत ही तेज़ होने के साँथ साँथ वो ग्राहक जो 4G सिम का उपयोग कर रहे हैं लेकिन उनका फ़ोन 5G इंटरनेट सेवा को सपोर्ट करने के लायक है उन मोबाइल फ़ोन्स पर ग्राहकों को 4G सिम बदलने की जरूरत नहीं है। जो भी ग्राहक 5G इंटरनेट सेवा अपने फ़ोन पर चालू करना चाहते है उनको सिर्फ अपने फ़ोन के इंटरनेट सेटिंग्स ऑप्शन में जा कर उन्हें नेटवर्क टाइप 5G सेलेक्ट करके एक्टिवेट करना होगा. इस तरह बिना अपने 4G सिम को बदले ग्राहक अपने मोबाइल पर 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

चूँकि 5G इंटरनेट इंडिया के कुछ चुनिंदा शहरों से शुरू किया जा रहा है इसलिए भारत के अन्य शहरों में रहने वाले लोग 5G इंटरनेट का आनंद कुछ महीने बाद ले सकते हैं. श्री विट्ठल के अनुसार Airtel अपने 5G इंटरनेट सेवा को पुरे भारत में वर्ष २०२३ के अंत तक पहुंचाएगा।  

अगर आप दिल्ली, मुंबई, या चेन्नई जैसे महानगरों में रहते है तो आप अपने मोबाइल के नेटवर्क फाइंड ऑप्शन में जा कर या चेक कर सकते हैं कि अभी 5G इंटरनेट आपके इलाके में पहुंचा है या नहीं। अगर आपके इलाके में 5G इंटरनेट सेवा शुरु हो गई है तो आपका मोबाइल फ़ोन इंटरनेट सेटटिंस एंड नेटवर्क फाइंडर में 5G दिखाने लगेगा।  

एक सवाल के जवाब में श्री विट्टल नै बताया की Airtel 5G इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों को विदेश यात्रा के दौरान विदेशो में भी उन्हें अपना सिम या फ़ोन बदलने की जरूरत नहीं होगी और जहाँ विदेशो में 5G इंटरनेट कि सुविधा उपलब्ध होगी वहा ग्राहकों को 5G इंटरनेट स्पीड पुरे ऊँच गुणवत्ता के साँथ मिलेगा।  

चूँकि सभी 5G इंटरनेट सेवा औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुई है इसलिए 5G इंटरनेट का प्लान और कीमत का अनावरण अभी नहीं किया गया है।  मतलब 5G इंटरनेट प्लान और कीमत निर्धारित नहीं किया गया है।  

यह देखना दिलचस्प होगा की रिलायंस Jio, वोडाफोन आइडिया और Airtel 5G इंटरनेट के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए कितना प्रतिस्पर्धी प्लान लेकर आते हैं।  क्या Jio एकबार फिर ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होगा या वोडाफोन आइडिया और Airtel जैसी कम्पनीज Jio को टक्कर देने में कामयाब होती हैं। कारन चाहे जो भी हो एक उपभोगता के रूप में हमें तो यही उम्मीद करेंगे के ये मोबाइल इंटरनेट कम्पनिया जितने कम कीमत पर 5G इंटरनेट उपलब्ध कराती हैं उतना ही बढ़िया होगा।  

जैसे ही मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने 5G इंटरनेट प्लान और कीमत मार्केट में उजागर करती हैं हम वैसे ही आपको यहाँ 5Ginter.net पर आपको अपडेट करेंगे।  

5G इंटरनेट आपके 4G सिम पर भी चलेगा FAQs

क्या मुझे 5G इंटेरेंट यूज़ करने के लिए अपना 4G सिम बदलना होगा?

नहीं, 5G इंटरनेट यूज़ करने के लिए आपको अपना सिम बदलने की जरूरत नहीं है। अगर आपका मोबाइल 5G सपोर्ट करता है तोह आप अपने मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग में जा कर वहाँ से 5G सेलेक्ट करके 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।  

5G इंटरनेट भारत में कब शुरू होगा?

5G इंटरनेट भारत में अक्टूबर 2022 के अंत तक चुनिंदा महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तथा बेंगलुरु में शुरू हो जाएगा।  

क्या 5G इंटरनेट 4G मोबाइल पर चलेगा?

5G इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आपके पास 5G सपोर्ट करने वाला मोबाइल फ़ोन का होना जरुरी है। अगर आपका फ़ोन 5G सपोर्ट करता है तोह बिना 4G सिम बदले आप 5G इंटेरंटेट का आनंद ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको फ़ोन 5G सपोर्ट नहीं करता है तो आपको 5G सपोर्ट करने वाला मोबाइल फ़ोन खरीदना पड़ेगा।  

5G इंटरनेट का उपयोग और फायदे क्या हैं?

5G इंटरनेट 5th जनरेशन का इंटरनेट है जिसके बारे में ये बताया गया है की इसकी स्पीड 4G इंटरनेट की तुलना में बहुत ज्यादा होगी जो की गेम खेलने वाले, ऑनलाइन मूवी देखने वालों तथा फाइल अपलोड डाउनलोड करने वालों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा।  5G का स्पीड बहुत तेज़ होने की वजह से वर्क फ्रॉम होम वाले ग्राहकों को भी आसानी होगी। 

 

About Kumar Singh

Recent Comments

No comments to show.